सुल्तानपुर, अप्रैल 25 -- भदैंया, संवाददाता सैकड़ों गांवों की बिजली आपूर्ति का जिम्मा उठाने वाले लोलेपुर एवं केएनआई विद्युत उपकेंद्र की व्यवस्था बदहाल हो गई है। गर्मी के साथ अघोषित कटौती से लोगों के दिन का चैन एवं रात की नींद हराम हो गई है। बमुश्किल चार-पांच घंटे बिजली आपूर्ति सुचार रूप से नहीं मिल पा रही है। अप्रैल माह के द्वितीय पखवारे से लोलेपुर एवं केएनआई विद्युत केंद्र की आपूर्ति बदहाल हो चुकी है। हल्की सी हवा चलने पर आपूर्ति ठप कर दी जाती है। कहीं तार टूटकर गिरने तो कहीं ट्रांसफार्मर दगने व ब्रेक डाउन से घंटों-घंटों आपूर्ति बाधित हो रही है। गुरुवार को दिन में बमुश्किल तीन-चार से घंटे आपूर्ति मिली। शाम होते ही बिजली गुल हुई तो रात दो बजे आई। इस दौरान इस्लामगंज, जादीपुर, कुछमुछ, करोमी, अहिरौली, मलिकपुर, सरायअचल, भुस्का आदि गांवों के लो...