गढ़वा, अक्टूबर 31 -- धुरकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के लोलकी से करवा पहाड़ जाने वाली रास्ते की स्थिति जर्जर है। सड़क पर नुकीले पत्थर और जानलेवा गड्ढों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। यह सड़क करीब आधे दर्जन गांवों को जाड़ती है। स्थानीय ग्रामीण बताते हैं कि सड़क की ऐसी दुर्दशा है कि उसपर पैदल चलना भी मुश्किल है। यह इलाका अति पिछड़ा है। सड़क की स्थिति से यह आकलन किया जा सकता है कि क्षेत्र अबतक उपेक्षित रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में अनुसूचित जाति/जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लोग रहते हैं। लोगों ने जर्जर सड़क को बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासन तक गुहार लगाई गई लेकिन किसी स्तर पर सड़क बनाने की पहल नहीं की गई। क्षेत्र की उपेक्षा के कारण ही आजतक गांव के लोगों को सड़क जैसी सुविधा का लाभ नहीं मिला। करीब 10 साल पहले संवेदक ने घोर ...