दरभंगा, मई 13 -- बहेड़ी। प्रखंड के वनडिहुली गांव के लोरिक धाम में रविवार की रात से सोमवार की अलसुबह तक लोरिक महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम का रंगारंग आयोजन हुआ। मगही और भोजपुरी गायक गुंजन सिंह और उनकी टीम ने मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने हर प्रस्तुति का भरपूर आनंद लिया तथा जमकर ठुमके भी लगाए। कार्यक्रम के दौरान वीर लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक महंत रामदयाल दास बार-बार दर्शकों से संयम बनाए रखने की अपील करते दिखे। वीर लोरिक ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि लोरिक महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजन के लिए राम झूला, डिस्को झूला, ड्रैगन झूला, मौत का कुआं, मीना बाजार और जादू का खेल, चाय-नाश्ते वह मिठाई की दुकानें भी लगायी गयी हैं। यहां मिथिला सहित यूपी, एमपी, नेपाल आदि जगहों से पहुंच रहे दर्शकों का भर...