दरभंगा, मई 11 -- वनडिहुली गांव स्थित लोरिक धाम में लोरिक महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम की शुरुआत निशा उपाध्याय के भक्ति गीतों से हुई। कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ ही सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर शुरू हुआ। लोक गायिका निशा उपाध्यक्ष और उनकी टीम ने मंच पर धमाकेदार प्रस्तुति दी। उनके गीतों पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं। लोरिक महोत्सव को लेकर आयोजित कार्यक्रम स्थलों का प्रखंड प्रमुख आरती कुमारी तथा बीडीओ ने जायजा लिया तथा आयोजन कार्यक्रम से संबंधित बृहद जानकारी ली। कार्यक्रम के दौरान वीर लोरिक ट्रस्ट के संस्थापक रामदयाल दास बार-बार दर्शकों से संयम बनाए रखने की अपील कर रहे थे। उन्होंने बताया कि 12 मई को स्टेज डांसर माही-मनीषा और 13 मई को लोक गायक आर्यन बाबू मंच पर प्रस्तुति देंगे। महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ मनोरंजन के लि...