अंबेडकर नगर, फरवरी 15 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। नगर के लोरपुर ताजन में अंजुमन हुसैनिया रजिस्टर्ड हुसैनाबाद के नेतृत्व में शुक्रवार की रात्रि 15 शबान जश्ने इमामे अस्र अस. पारंपरिक ढंग से मस्जिदे हुसैनाबाद में आयोजित हुआ। महफिल का आगाज तिलावते कुरआने पाक से शोजब जलालपुरी ने की। महफिल में मुख्य अतिथि के रूप में अंबर फाउंडेशन लखनऊ के चेयरमैन वफा अब्बास व पुलिस अधिकारी मोहम्मद आरिफ मौजूद रहे। मौलाना सैयद मोहम्मद मेहंदी आजमगढ़, मौलाना सैयद अली अरशद नकवी, मौलाना सैयद अली अब्बास रिजवी, मौलाना शब्बर हुसैन खां, मौलाना अकबर हुसैन खान की मौजूदगी में मौलाना सैयद मोहम्मद मेंहदी आजमी ने तकरीर को संबोधित किया। पूरी रात चली महफिल में किरतास कर्बलाई, शरर शंभली, नायाब बलियावी, जुहैर सुल्तानपुरी, फाजिल जरवली, शम्स तबरेज, फरहान बनारसी, शबीह गोपालपुरी समेत दर्...