जमशेदपुर, अप्रैल 26 -- लोयोला स्कूल ने शनिवार को फ्रेशर्स वेलकम का जश्न स्कूल के फेजी ऑडिटोरियम में मनाया। कार्यक्रम में लोयोला बैंड ने संगीतमय प्रदर्शन किया। इसके बाद छात्रों ने एक शास्त्रीय स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया, जो नदी की थीम से प्रेरित था, जिसमें अनुग्रह और समन्वय का प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम एक जीवंत फिल्मी प्रश्नोत्तरी और एक रोमांचक रैंप वॉक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया है। वहीं इस दौरान विदाई शर्ट पर हस्ताक्षर करने से लेकर एक नए स्कूल में नए सिरे से शुरुआत करने और नई दोस्ती बनाने की भावनात्मक यात्रा को नाटक से दर्शाया गया। रैंप वॉक प्रतियोगिता के विजेताओं में प्रथम स्थान मंत्र मिश्रा और रिया एक्का को मिला। वहीं द्वितीय रनर अप आदित्य शर्मा और आद्या अग्रवाल, तृतीय रनर अप अक्षत वेदांत और ज़ैना खान बने। इस अवसर पर, फादर विनोद, ...