जमशेदपुर, अप्रैल 23 -- जमशेदपुर। लोयोला स्कूल टेल्को में मंगलवार को पदभार ग्रहण समारोह 2025-26 का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन मंच संचालक श्रियंशी द्विवेदी और अनंत घोष के प्रेरणास्पद शब्दों के साथ हुआ। स्कूल की प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन, प्रशासक रेवरेंड फादर जेरी, काउंसलर रेवरेंड फादर पायस तथा वरिष्ठ समन्वयकों की उपस्थिति में नव-निर्वाचित हेड बॉय लक्ष्य वर्मा एवं हेड गर्ल निर्जा तिवारी को विद्यालय का ध्वज, बैज और सैश सौंपा गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने कर्तव्य और अनुशासन के पथ पर निष्ठा से चलने का संकल्प लिया। इसके उपरांत कक्षा 1 से 10 तक के बीड्ल्स एवं काउंसलर्स को भी उनके उत्तरदायित्व सौंपे गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...