जमशेदपुर, मई 6 -- जमशेदपुर। लोयोला स्कूल टेल्को के नर्सरी एवं एलकेजी कक्षाओं के नन्हे विद्यार्थियों ने 5 एवं 6 मई को मातृ दिवस मनाया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या चरणजीत ओहसन, जूनियर कोऑर्डिनेटर ज़ीनत सुंडी एवं मॉडरेटर कोलीन ज़ेवियर उपस्थित रहीं।इस कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं के निस्वार्थ प्रेम, उनके त्याग और जीवन में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत माताओं के स्वागत से हुई, जिसके पश्चात शिक्षकों ने बच्चों की ओर से भावनाओं से परिपूर्ण संदेश प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बच्चों द्वारा प्रस्तुत गीत, नृत्य और अभिनय रहे, जिनके माध्यम से उन्होंने अपनी माताओं के प्रति प्रेम, आदर और आभार प्रकट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...