जमशेदपुर, मई 9 -- जेएससीए ए डिवीजन क्रिकेट लीग में गुरुवार को लोयोला ब्लूज ने टाटा स्टील क्रिकेट ट्रेनिंग सेंटर (सीटीसी) को धूल चटा दी। चेतन की कातिलाना गेंदबाजी और एस हिमांशु राव की तूफानी पारी ने लोयोला ब्लूज की जीत सुनिश्चित कर दी। चेतन को उनकी बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन आफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। को-आपरेटिव कॉलेज ग्राउंड में लोयोला ब्लूज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सोने पर सुहागा साबित हुआ। चेतन कुमार ने अपनी फिरकी का ऐसा जाल बुना कि विपक्षी टीम के बल्लेबाज उसमें फंसते चले गए। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर चार बेशकीमती विकेट झटके। ऋषभ राय भी कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी तीन विकेट लेकर टाटा स्टील की कमर तोड़ दी। पूरी टीम 15.1 ओवर में सिर्फ 64 रनों पर ढेर हो गई। शुभम सिंह ने 14 रन बनाए, लेकिन...