रांची, मई 3 -- रांची। लोयोला कॉन्वेंट स्कूल में शनिवार को अंतर सदन एवं अंतर कक्षा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता हुई। छात्रों ने भावपूर्ण, स्पष्ट और लयबद्ध श्लोक पाठ कर भारतीय संस्कृति की गौरवशाली परंपरा को जीवंत कर दिया। अंतर सदन श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता में अराध्या सारावगी (टैगोर हाउस), मानवी एवं अनिमेष कुमार मिश्रा (नेहरू हाउस) व नव्या गुप्ता (गांधी हाउस) विजेता रहे। अंतर कक्षा श्लोक उच्चारण प्रतियोगिता सातवीं कक्षा की टीम को पहला स्थान मिला। छठी (बी) और छठी (सी) की टीम दूसरे व तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्या पारोमिता साहा ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...