जमशेदपुर, अप्रैल 22 -- संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) का फाइनल परिणाम घोषित हो गया है। लोयोला स्कूल के पूर्व छात्र ऋत्विक वर्मा ने 115वीं रैंक हासिल कर शहर का नाम रोशन किया है। वर्तमान में ऋत्विक भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं।पिछले प्रयास में ऋत्विक को आईपीएस सेवा मिली थी, लेकिन उनका लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) था। इसी उद्देश्य से उन्होंने पुनः परीक्षा दी और इस बार 115वीं रैंक लेकर आने में सफल हुए। इस सफलता से परिवार, शिक्षकों और लोयोला स्कूल में उनके साथ पढ़ने वाले सहपाठियों में खुशी की लहर है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...