रांची, अगस्त 5 -- खूंटी संवाददाता। स्थानीय लोयोला इंग्लिश मीडियम स्कूल आयोजित इंटर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट 2025-26 का सोमवार को समापन हुआ। प्रतियोगिता में स्कूल के चारों सदन लोयोला, ब्रिट्टो, ज़ेवियर और बर्चमन्स ने हिस्सा लिया। सीनियर गर्ल्स कैटेगरी में ब्रिटो हाउस ने 1-0 से लोयोला हाउस को पराजित किया। सब जूनियर बॉयज कैटेगरी में पेनाल्टी शूट आउट में जेवियर हाउस 3-2 गोल से ब्रिटो हाउस को पराजित किया। जूनियर बॉयज कैटेगरी में पेनाल्टी शूट में जेवियर हाउस ने लोयोला हाउस को 4-3 से पराजित किया वहीं सीनियर बॉयज कैटेगरी में भी पेनाल्टी शूट में बर्चमंस हाउस ने ब्रिटो हाउस को 4-3 गोल से पराजित किया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में स्कूल के प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो और अतिथियों ने विजयी टीम को पुरस्कृत किया। प्राचार्य फादर सुमन प्रभात टोप्पो न...