धनबाद, नवम्बर 27 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा से लूटे गए हाइवा को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर बरामद कर लिया। पुलिस ने लूटकांड में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। बुधवार की दोपहर पुलिस ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने यह जानकारी दी। बताया कि घटना के उद्भेदन के लिए एसएसपी प्रभात कुमार ने एसआईटी का गठन किया था। इसमें शामिल डीएसपी लॉ एंड आर्डर नौशाद आलम, इंस्पेक्टर जय प्रकाश महतो, लोयाबाद थाना प्रभारी पिंकू प्रसाद, जोगता थाना प्रभारी पवन कुमार ने छापेमारी कर बिहार जहानाबाद मादाड़पुर निवासी उज्ज्वल कुमार और तेतुलमारी जिरोसिम निवासी राकेश कुमार सिंह को पकड़ा। दोनों की निशानदेही पर पुलिस ने हाइवा के साथ-साथ लूटकांड में प्रयुक्त एक बाइक को भी जब्त किया। लुटेरों ने 25 नवंबर की सुबह साढ़े छह ...