धनबाद, अप्रैल 25 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद मोड़ स्थित होटल में गुरूवार शाम अबकारी विभाग के द्वारा छापामारी की गयी। इस दौरान हिरासत में लिए गए संचालक को दारोगा से कुछ लोग धक्का मुक्की करते हुए छोड़ा ले गए। घटना के बाद आबकारी विभाग के दारोगा कुलदीप कुमार ने लोयाबाद पुलिस से लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। अबकारी दारोगा ने लोयाबाद पुलिस को घटना का वीडियो फुटेज भी उपलब्ध कराया है। दारोगा कुलदीप के अनुसार शाम करीब 6 बजे लोयाबाद पुराना मुखिया होटल में छापेमारी करने पहुंचे थे, वहां कुछ लोग शराब पीते पाए गए, तत्काल शराब को जब्त करते हुए वैध कागजात की मांग की गई। होटल संचालक द्वारा कागजात उपलब्ध नहीं कराने पर उसे कस्टडी में ले लिया गया। इस दौरान यहां भीड़ जमा हो गयी थी, भीड़ में कुछ लोगों ने अबकारी बल एवं उसके साथ बदसलूकी करते हुए कॉल...