धनबाद, जून 30 -- लोयाबाद। लोयाबाद मोड़ में रविवार की दोपहर नशे की हालत में इनोवा कर चालक अपना संतुलन खोकर खड़ी बाईक को धक्का मारते हुए दर्जी की दुकान में जा घुसा। बताया जाता है कि घटना के समय करकेंद की ओर से एक सफेद रंग की इनोवा कार संख्या जेएच 01 ए 0568 अरवल जहानाबाद बिहार की ओर जा रही थी। कार में पांच लोग सवार थे। इसी दौरान लोयाबाद मोड़ से कुछ ही दूरी पर कार चालक संतोष कुमार जो नशे की हालत में गाड़ी चल रहा था, उसी समय अचानक एक बाईक सामने आ जाने से वह अपना संतुलन खो दिया और सड़क के किनारे खड़ी पल्सर बाइक संख्या जेएच 10 सी 09851 में धक्का मार दिया। जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रत हो गया। इसके पश्चात दीवार तोड़ते हुए दुकान में जा घुसा। हालांकि उस समय सभी दुकान बंद था, जिससे कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद आसपास के लोग काफी संख्या में ज...