धनबाद, अक्टूबर 8 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र में समर्सिबल पंप के खराब हो जाने से रविवार से पिट वाटर सप्लाई पूरी तरह ठप है। दो दिनों से जलापूर्ति बाधित रहने से क्षेत्र के हजारों लोग पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं। बताया गया कि अचानक पंप में तकनीकी खराबी आने से पांच नंबर, तीन नंबर, छह नंबर, कनकनी और दुर्गामंदिर इलाके में जल संकट उत्पन्न हो गया है। करीब 25 हजार की आबादी प्रभावित है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जब भी पंप चालू किया जाता है, वह स्वीच गर्म होकर बंद हो जाता है, जिससे स्वीच जलने का खतरा बढ़ गया है। वर्तमान में कोलियरी प्रबंधन क्रेन की मदद से पंप निकालने की तैयारी में जुटा है। कोलियरी अभियंता तरुण कुमार ने बताया कि संभावना है कि पंप जाम हो गया है। क्रेन मिलते ही उसे निकालकर जांच की जाएगी। तब तक जलापूर्ति बंद रहेगी...