धनबाद, अक्टूबर 16 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र में पिछले 11 दिनों से सबमर्सिबल पंप खराब रहने के कारण पिट वाटर सप्लाई ठप है। इससे करीब 20 हजार की आबादी जल संकट से जूझ रही है। बताया जाता है कि 5 अक्टूबर से पंप खराब है। इसके चलते जलापूर्ति बाधित है। स्थानीय निवासियों को दैनिक उपयोग के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। बुधवार को तकनीकी टीम ने पंप की मरम्मत कर बोरहोल में लगाया, लेकिन मुख्य स्विच खराब होने से सप्लाई शुरू नहीं हो सकी। कोलियरी प्रबंधन ने बताया कि स्वीच मरम्मत का कार्य जारी है और जल्द जलापूर्ति बहाल की जाएगी। स्थानीय लोगों ने कहा कि हर बार पंप खराब होने पर वही पुरानी प्रक्रिया दोहराई जाती है। पंप झरिया भेजा जाता है, मरम्मत में कई दिन लगते हैं, और सप्लाई शुरू होने में 15 से 20 दिन बीत जाते हैं। बता दें कि लोया...