धनबाद, जुलाई 12 -- पुटकी। पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट ऊपर धौड़ा निवासी दशरथ उर्फ दासो पासवान की 21 वर्षीया पुत्री अंजलि ने दुपट्टा से फंदा बना फांसी लगा जान दे दी। घटना सुबह सात बजे की है। बताया जाता है कि युवती के पिता दुकान चले गए थे। घरवाले बड़ा बेटा रंजन पासवान व उसकी पत्नी को लेकर जमुआ जाने वाली थी। परिवार के सभी लोग उक्त दोनों को छोड़ने घर से बाहर निकले थे। इसी दौरान घर में खुद को अकेला पाकर अंजलि ने फांसी लगा आत्महत्या कर ली। अंजलि ने कमरे में सीढ़ी के सहारे छत में लगे एंगल से दुपट्टा को बांध फांसी लगाई। घरवाले जब घर में गए तो अंजलि को ना पाकर उसकी खोजबीन शुरू की। घर से कुछ दूरी पर बने मकान का दरवाजा बंद पाया। लोगों को कुछ शक हुआ तो दरवाजा तोड़कर लोग अंदर गए तो देखा कि अंजलि फंसे ले लटकी है। चर्चा है कि किसी बात पर अंजलि...