धनबाद, जुलाई 4 -- लोयाबाद। लोयाबाद मोड़ स्थित कुंआ के समीप बिजली पोल पर गुरुवार की शाम बिजली मरम्मत के दौरान जेवीवीएनएल के मेंडेज कर्मी को करंट लग गया। डेढ़ घंटे पोल में फंसे रहने के बावजूद उसे सुरक्षित बचा लिया गया। बताया जाता है कि आज शाम को मेंडेज कर्मी करीम लोयाबाद आठ नंबर कुआं के पास जंफर जोड़ने के लिए बिजली पोल पर चढ़ा था। मरम्मत के दौरान अचानक पोल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर करीम पोल से सटकर रह गया और जान बचाने के लिए चिल्लाने लगा। करीब डेढ़ घंटे तक करीम पोल पर ही फंसा रहा। सौभाग्य से करंट की तीव्रता अधिक नहीं थी, अन्यथा जान भी जा सकती थी। उस समय आसपास में कोई मौजूद नहीं था, जिससे मदद में देर हो गयी। करीब डेढ़ घंटे बाद अजित रजक, मोहित बर्णवाल और गुड्डू अंसारी दौड़कर पहुंचे। सबसे पहले अजित ने तत्काल बीसीसीएल की बिजली सप्लाई कट...