धनबाद, जून 1 -- लोयाबाद। कनकनी चार नंबर में शनिवार को भारत सरकार मे पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य व पूर्व मंत्री व सांसद स्व. योगेश्वर प्रसाद योगेश की 18 वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनाया गया। मौके पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री जलेश्वर महतो, बियाडा के पूर्व अध्यक्ष विजय झा सहित अन्य शामिल थे। जलेश्वर महतो ने कहा कि स्व. योगेश बाबू को कोयलांचल के मजदूरों का सच्चा हमदर्द नेता है। विजय झा ने कहा कि पहले लोयाबाद की पहचान योगेश बाबू से हुआ करता था। उन्होने आजीवन मजदूर, दलित, पिछड़ों और वंचितों के अधिकारों की लड़ाई मे अग्रणी भूमिका निभाए। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल भुवांनियां ने की। मौके पर राजकुमार महतो, शकील अहमद, डब्लू पासवान, सोमेन घोष, अक्षयर प्रसाद, कमल चौहान, सिपाही चौहान, पवन चौहान आदि शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...