धनबाद, अप्रैल 30 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। दो सप्ताह इंतजार के बाद मंगलवार को लोयाबाद में पीट वाटर चालू हो गया। समर्सिबल में खराबी के बाद करीब 15 हजार आबादी पानी की किल्लत झेल रहे थे, पानी चालू होने से लोगों ने राहत की सांस ली है। बताया जाता है कि 16 दिन पहले अचानक पानी का प्रेशर कम हो गया और सप्लाई ठप पड़ गया था। दस दिनों तक समर्सिबल बोरहोल में पड़ा रहा, क्रेन से समर्सिबल को निकालकर मरम्मति के लिए भेजा गया था। जिसके बाद मंगलवार को पानी सप्लाई चालू हुआ। विदित हो कि अक्सर यहां पीट वाटर की परेशनी बनी रहती है। एक बार खराब हुआ तो 15 से 20 दिन के लिए पानी सप्लाई बंद हो जाता है और प्रबंधन कोई वैकल्पीक व्यवस्था नहीं रखा है। इस संबंध में इंजीनियर तरूण कुमार ने कहा कि समर्सिबल में काम कराकर पानी सप्लाई चालु करा दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...