धनबाद, अक्टूबर 4 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद में इस बार दुर्गापूजा का उल्लास बिजली संकट की भेंट चढ़ गया। लगातार नौवीं-दसवीं के दिन से शुक्रवार तक हुई बारिश और 96 घंटे से जारी अंधकार ने त्योहार की रौनक पूरी तरह बिगाड़ दी। पूजा पंडालों से लेकर घर-घर तक इनवर्टर फेल हो गए, मोबाइल डिस्चार्ज हो गए और लोग आपसी संपर्क से भी वंचित हो गए। दरअसल नई पोल, तार और केबल बिछाने के बाद से ही बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। गुरूवार को बारिश के बीच बासदेवपुर और एकड़ा के ग्रामीणों ने बासदेवपुर कोलियरी कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और कार्यालय में ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक बिजली और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं होगी, तब तक कोयला ट्रांसपोर्टिंग पूरी तरह बंद रहेगी। शुक्रवार को स्थिति और बिगड़ गई। ग्रामीणों ने दोबारा हंगामा किया और अधिकार...