धनबाद, जून 2 -- पुटकी, प्रतिनिधि। पुटकी थाना क्षेत्र के लोयाबाद कोक प्लांट न्यू धौड़ा के मोहम्मद मन्नवर के बंद आवास का ताला तोड़ चोरों ने करीब 40 हजार रुपए नकद सहित 50 हजार रुपए की संपत्ति चोरी कर ली। भुक्तभोगी मन्नवर अंसारी इलेक्ट्रिक के प्राइवेट मिस्त्री है। मंगलवार को परिवार के साथ सिजुआ चले गए थे। सुबह घर लौटे तो चोरी की जानकारी हुई। चोर दीवार फांदकर आंगन में घुसे थे। चोरों ने आलमारी का ताला तोड़ नाक का बेसर दो, कान बाली समेत नकदी चोरी कर ली। घर का सारा सामान भी चोरों ने बिखेर दिया था। भुक्तभोगी ने बताया कि बजाज कंपनी का कर्ज चुकाने के लिए रुपए घर में रखा था। घटना के समय चोर ने पड़ोस के तीन घरों के दरवाजे को तार से बांध दिया था ताकि कोई घर से बाहर नहीं आ सके। घटना की सूचना पुटकी पुलिस को दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...