धनबाद, मई 18 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद में हटिया मोड़ गोलाई के समीप शुक्रवार की शाम जेबीवीएनएल के केबल में अचानक जल गया। इससे करीब 500 घरों के बिजली गुल हो गई। 24 घंटे से बिजली नहीं रहने से लोयाबाद के लोग रातभर परेशान रहे। जब मेंडेज कर्मी ने जांच की तो पता चला कि करीब दो मीटर केबल बलास्ट होकर जल गया है। विभाग की ओर से केबल बदलने का काम जारी है। कर्मियों ने कहा कि केबल के लिए स्टोर भेजा गया है। आते ही केबल बदलने का काम किया जाएगा। जेई ने कहा कि मरम्मत का काम जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...