धनबाद, अक्टूबर 9 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद के शगुन पैलेस में कुड़मी समाज की बैठक में झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कुड़मी जाति को एसटी सूची में शामिल कराने के लिए राज्यव्यापी चरणबद्ध आंदोलन चलाया जाएगा। बैठक में निर्णय लिया गया कि अलग-अलग जिलों में कुड़मी अधिकार रैली आयोजित की जाएगी। दो नवंबर को हजारीबाग, 16 नवम्बर को चंदनकियारी, 23 नवम्बर को जमशेदपुर, 2 दिसम्बर को धनबाद, 14 दिसम्बर को नावाडीह, बोकारो में रैली होगी। इसके बाद 11 जनवरी 2026 को रांची मोरहाबादी मैदान में राज्यस्तरीय विशाल रैली होगी। बैठक में हर प्रखंड में संयोजक नियुक्त करने और पोस्टकार्ड अभियान शुरू करने का भी निर्णय लिया गया। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री को पोस्टकार्ड भेजकर मांग उठाई ...