धनबाद, जून 16 -- लोयाबाद। लोयाबाद सात नंबर में दो दिवसीय उर्स जहांगीरी अबुल उलाई रविवार से शुरू हुआ। सुबह कुरआन खानी हुआ। शाम सात बजे हल्का-ए-जिक्र के बाद मिलाद शरीफ व फिर खानकाही कव्वाली का आयोजन हुआ। उर्स की शुरुआत उत्तर प्रदेश के पीरजादा सूफी जियउल्लातिफ व नागपुर के डॉक्टर गुलाम यजदानी साहब की सरपरस्ती में हुई। औरंगाबाद के शायर जियॉरसुल व शब्बीर मनवरी ने नाते पाक पढ़ी। सात नंबर मस्जिद के इमाम अब्दुल खालिक कादरी ने औलिया-ए-दीन की नसीहत आमोज तकरीर की। मौके पर महबूब आस्वी, सूफी मकसूद बाबा, सूफी जुल्फिकार आस्वी, आजाद, अतहर हुसैन, गुलाम गौस, सूफी जशिम, सूफी जाहिद सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...