धनबाद, दिसम्बर 12 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद स्थित शगुन पैलेस में गुरूवार को इनमोसा का बीसीसीएल सिजुआ क्षेत्रीय नई कमेटी का गठन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डिविजनल कोषाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में डिविजनल सचिव श्रीश कुमार मौजूद थे। बैठक में संजय कुमार पांडेय को क्षेत्रीय अध्यक्ष, भानु प्रसाद को वरीय उपाध्यक्ष, श्रीश कुमार को सचिव, सर्फराज अहमद को संयुक्त सचिव, निशांत श्रीवास्तव को संगठन सचिव तथा तारा चंद रवानी को कोषाध्यक्ष के रूप में चुना गया। मौके पर श्रीश कुमार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि इनमोसा हमेशा से माइनिंग सरदार और ओवरमैन के हितों की प्रहरी रहा है। नई टीम से उम्मीद है कि वह सिजुआ क्षेत्र संख्या पांच को एक मजबूत एवं सशक्त इकाई के रूप में विकसित करेगी तथा बीसीसीएल के उ...