धनबाद, अप्रैल 15 -- लोयाबाद। लोयाबाद में सोमवार को आंधी तुफान में ओले के साथ हुई बारिश की वजह से कई घरों में पानी घुस गया और दर्जनों घर क्षतिग्रस्त हो गए। इस आंधी तुफान और पानी से लोयाबाद के कई क्षेत्रों में विशाल पेड़ गिर गये। आंधी पानी के बाद चारो ओर अंधकार में डुब गया। दोपहर तीन बजे अचानक जोर का आंधी पानी के साथ ओले की बरसात हुई। इसी दौरान लोयाबाद सात नंबर में वर्षों पुराना एक पीपल पेड़ जड़ से उखड़ कर गिरने से राजू सिंह के घर करकट टुट गया। घर का कुछ समान क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पास में खड़ी अशफाक खान का कार क्षतिग्रस्त हो गया और पीपल पेड़ गिरने से झारखंड बिजली पोल का तार सहित दर्जनों घरों का तार टूट जाने से अंधकार में डूब गया है। वहीं अनिल शर्मा का घर क्षतिग्रस्त होने से बाल-बाल बचा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...