धनबाद, अक्टूबर 6 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद 6 नंबर स्थित हजरत सैयद अब्दुल अजीज शाह बाबा का 88वां सालाना उर्स मुस्लिम कमेटी के द्वारा रविवार को चादरपोशी करने के साथ पांच दिवसीय उर्स शुरू हो गया। मौके पर लोयाबाद मोड़ मुस्लिम कमेटी कार्यालय से गाजे बाजे के साथ प्रत्येक वर्ष की भांति परंपरागत ढंग से चादर को कमेटी के अध्यक्ष इम्तियाज अहमद, महासचिव असलम मंसूरी तथा चेंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो द्वारा बारी-बारी से माथे के ऊपर लेकर जुलूस के साथ निकाला गया। जुलूस में सैकड़ों लोग शामिल हुए। विधि व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी पिकू प्रसाद मौजूद थे। सिजुआ महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती द्वारा मेले का उद्घाटन किया गया। तत्पश्चात उन्होंने मुस्लिम कमेटी के साथ संयुक्त रूप से बाबा के मजार पर श्रद्धा सुमन के साथ चादरपोशी की। मुस्लिम कमेटी अध्यक्ष इम्तिया...