धनबाद, अक्टूबर 1 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। एकड़ा नदी की जमीन अचानक फट जाने से पूरे बहाव का पानी उसी भूधंसान में समा गया है। इसके परिणामस्वरूप नदी का आगे का हिस्सा सूख गया है, जिससे आसपास के गांवों में जल संकट गहराने लगा है और कोयला खदानों पर भी खतरे की आशंका उत्पन्न हो गई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना सोमवार रात हुई। नदी का पानी लगातार जमीन के अंदर समाने से हरिजन बस्ती, एकड़ा बस्ती, कोकप्लांट, पावर हाउस समेत आसपास की बस्तियों के करीब एक लाख लोग पानी की समस्या का सामना कर रहे हैं। विशेषकर छठ पूजा जैसे बड़े पर्व और अंतिम संस्कार के लिए आवश्यक जलस्रोत प्रभावित होने से स्थानीय लोगों की चिंता और बढ़ गई है। हरिजन बस्ती के निवासी राजेन्द्र व रामलाल महतो ने कहा कि हम लोग छठ पूजा के लिए हर साल एकड़ा नदी पर निर्भर रहते हैं। अबकी बार पानी ही नहीं...