धनबाद, दिसम्बर 21 -- लोयाबाद। लोयाबाद समेत आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात 10 बजे बिजली लाइन में व्यवधान आ जाने के कारण करीब एक लाख की आबादी को परेशान होना पड़ा। 16 घंटे तक बिजली नहीं रहने से घरों, दुकानों, अस्पतालों और अन्य आवश्यक सेवाओं पर सीधा असर पड़ा। यह समस्या डीवीसी की आपूर्ति लाइन में आए तकनीकी फॉल्ट के कारण उत्पन्न हुआ। अधिकारियों का कहना है कि यदि समय रहते सप्लाई नहीं काटी जाती तो बड़ा तकनीकी फॉल्ट हो सकता था। लोयाबाद, तिलाटांड़, शक्ति चौक, निचितपुर, कतरास नगरीकला सहित बीसीसीएल सिजुआ एरिया की बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप कर दी गई। शनिवार सुबह से ही डीवीसी के तकनीकी कर्मचारियों की टीम ने फॉल्ट की पहचान के लिए पेट्रोलिंग और जांच कार्य शुरू किया। कई घंटों की मशक्कत के बाद अत्यधिक करंट और तकनीकी खराबी के कारणों की पहचान कर उन्हें द...