धनबाद, जुलाई 4 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। मुहर्रम को लेकर लोयाबाद सात नंबर समेत यहां के 16 गांवों में मुहर्रम की सातवीं तारीख को इमाम हुसैन की शहादत की याद में गुरुवार को नियाज फातिहा का आयोजन हुआ। इमाम अब्दुल खालिक कादरी ने इमाम हुसैन के वसीले से अल्लाह की बारगाह में दुआएं मांगी। जगह-जगह इस्लामी परचम फहराए गए, जिसके साथ ही परंपरागत मुजाहिरों और हैरतअंगेज खेलों का सिलसिला भी शुरू हो गया। मौके पर मुस्लिम कमेटी के महामंत्री असलम मंसूरी के नेतृत्व में पर्व को शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए विशेष निर्देश जारी किया गया है। मौके पर मुस्लिम कमेटी के महामंत्री असलम मंसूरी के साथ चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो, जय प्रकाश पांडे बिजेंद्र पासवान, मनोज मुखिया, गुलाम जिलानी, निसार मंसूरी, अली रेजा, शाहरुख खान, मुर्तजा अंसारी, ...