धनबाद, जुलाई 4 -- लोयाबाद। लोयाबाद में बुधवार को अचानक बिजली आपूर्ति ठप हो जाने से आम जनजीवन प्रभावित रहा। बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि डीवीसी से फॉल्ट की वजह से सप्लाई बाधित हुई है। सूत्रों के अनुसार 1 लाख 32 हजार पावर के बांसजोड़ा में तकनीकी खराबी आने के कारण मरम्मत की जा रही है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि शाम तक बिजली बहाल कर दी जाएगी। अस्पताल में जेनरेटर की व्यवस्था नहीं होने के कारण मरीजों का इलाज मोमबती व मोबाइल की रोशनी में किया गया। बिजली संकट के कारण लोयाबाद पोस्ट ऑफिस का भी कार्य पूरी तरह ठप हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...