धनबाद, मई 30 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल से डॉक्टर रचित लोचन का तबादला किए जाने से श्रमिकों तथा नेताओं में रोष है। उक्त अस्पताल वरीय प्रबंधन की मनमानी से स्वयं बीमार हो चुका है। पहले से यहां चिकित्सक की कमी है और जो है उसे भी यहां से हटा दिया जा रहा है। इससे यहां के मरीजों की परेशानी बढ़ गई है। यहां श्रमिक नेताओं द्वारा डेंटल और आंख के डॉक्टर की मांग लगातार की जा रही है। यहां डेंटल और आंख के सारे इंस्टूमेंट व मशीन मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर अस्पताल में एक्सरे मशीन रहते हुए भी सहायक कर्मी के अभाव में मरीजों का एक्सरे नहीं होता है। छह माह से पैथोलॉजी मशीन खराब है। सीटू के संयुक्त महामंत्री मानस चटर्जी ने अस्पताल प्रबंधन को पत्र लिखकर कहा कि अस्पताल की सुविधाओं में कमी हो रही है। चिकित्सको को यहां से हटाया जा रहा है। बाकी आ...