धनबाद, जून 5 -- लोयाबाद। बीसीसीएल के लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल की अव्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बुधवार को अस्पताल गेट के सामने संयुक्त मोर्चा ने धरना दिया। जेएमएम नेता हरेन्द्र चौहान ने कहा कि हम लोग प्रबंधन से मांग करते हैं कि 15 वर्ष पूर्व में जैसा यह अस्पताल चल रहा था, उसी प्रकार सुचारू रूप से चलाया जाए, हर एक विभाग का डॉक्टर व नर्स व कर्मचारी यहां दिया जाए। ताकि यहां आए मरीजों को रेफर ना कर सही ईलाज हो सकें अन्यथा हमलोग चरणबद्ध तरीके से बीसीसीएल का चक्का जाम करेंगे। सीटू नेता मानस चटर्जी ने कहा कि बीसीसीएल के अधिकारियों की उदासीनता के कारण यहां मरीजों की भर्ती 2012 से बंद कर दी गई। हर छोटे-बड़े मरीज को यहां से सीएचडी रेफर किया जाने लगा। इसके बाद एक-एक कर ओपीडी के विभाग को बंद कर दिया गया। आंख, दांत, हड्डी व पैथोलॉजी एक्सरे सभी कि...