धनबाद, जुलाई 7 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि लोयाबाद क्षेत्र के कनकनी 4 नंबर निवासी संवेदक प्राण चौहान के पुत्र आकाशदीप कुमार ने पहली कोशिश में ही चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) बनने का गौरव हासिल किया है। आकाशदीप की डिनोबिली स्कूल कोराडीह से 10वीं परीक्षा पास की थी। इसके बाद राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर से 12वीं परीक्षा में जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया थी। सीए की तैयारी के दौरान आकाशदीप ने डीएचसी फाउंडेशन, बेंगलुरु से इंटर्नशिप की और सीए फाइनल में कुल 349 अंक प्राप्त किए। उनकी मां लता सहगल गृहिणी हैं जबकि पिता प्राण चौहान संवेदक के रूप में कार्यरत है। आकाशदीप की एक बहन भी है, जो फिलहाल नीट की तैयारी कर रही है। सफलता का श्रेय माता-पिता, शिक्षकों और मार्गदर्शकों को देते हुए आकाशदीप ने कहा कि इनका सहयोग और विश्वास मेरे लिए प्रेरणास्रोत रहा है। मेरा अ...