धनबाद, जुलाई 12 -- लोयाबाद। लोयाबाद एकड़ा हरिजन बस्ती में स्थित दुर्गा मंदिर व महादेव मंदिर पर मंडरा रहे खतरे से संबंधित खबर अखबारों में छपते ही प्रबंधन की नींद खुल गयी और शुक्रवार को बासदेवपुर प्रबंधन ने मौके पर जेसीबी मशीन भेजकर मंदिर परिसर में बने गहरे गोफ को मिट्टी से भरायी कराया। बताया जाता है कि मंदिर के नीचे जो गोफ बना था, वह सामान्य गड्ढा नहीं था, बल्कि उसकी बनावट किसी सुरंग जैसी थी। गोफ की गहराई और फैलाव का कोई स्पष्ट अनुमान नहीं था। जिससे स्थानीय लोगों में भय व्याप्त था। हालांकि गोफ भरने की कार्रवाई के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है और इस पहल का स्वागत किया है। एकड़ा हरिजन बस्ती निवासी लंबे समय से भूधंसान की त्रासदी झेल रहे हैं। लगभग 100 घरों की इस बस्ती में प्रत्येक घर में दरारें पड़ चुकी है। स्थानीय लोगों की मानें...