रांची, जुलाई 6 -- खूंटी, संवाददाता। शहर के लोयला स्कूल परिसर में रविवार को फिट जी के तत्वावधान में करियर कॉउंसिलिंग कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में छठवीं से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों ने हिस्सा लिया। करियर कॉउंसिलिंग में डीएवी स्कूल, उर्सुलाईन कॉन्वेंट, एसडीए मिशन स्कूल, लोयोला इंटर कॉलेज, लोयोला इंग्लिश मिडियम स्कूल, ग्रेस हार्ट स्कूल के लगभग 200 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर फिट जी के निदेशक प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, रंधीर कुमार, फैकेल्टी तरुण मिंज ने छात्रों को छात्रों को उनके करियर के संबंध में विस्तार से चर्चा की। साथ ही कई महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। मौके पर लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य फादर सुमन तोपनो, हबील हेमरोम, समुएल पूर्ति, डेविड हमसोय, शशि भूषण हेमरोम, नरेश तिर्की भी शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्ता...