रांची, जनवरी 9 -- खूंटी, संवाददाता। सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत जिला परिवहन कार्यालय, खूंटी की ओर से शुक्रवार को लोयला स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। डीटीओ हरिशंकर बारीक के निर्देशानुसार आयोजित कार्यक्रम में जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक निशांत रौशन ने छात्रों को सड़क संकेत, रोड मार्किंग, मोटर वाहन अधिनियम और राह वीर योजना की जानकारी दी। उन्होंने दुर्घटना पीड़ितों की समय पर मदद करने की अपील की। वहीं रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट संदीप हेमरोम ने यातायात नियमों और हिट एंड रन मुआवजा योजना पर प्रकाश डाला। छात्रों ने नियमों के पालन का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...