बोकारो, अगस्त 8 -- गोमिया। लोयला इंग्लिश मीडियम स्कूल गोमिया में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि फादर सीरियक जोसेफ ने कहा कि खेल बच्चों को नेतृत्व, निर्णय क्षमता और जीवन के संघर्षों से जूझने की ताकत देता है। फादर सुरेन्द्र महतो व प्रधानाचार्या सिस्टर सेरिन की उपस्थिति और प्रोत्साहन ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। बॉयज वॉलीबॉल में टेरेसा हाउस ने दमदार खेल दिखाते हुए अल्फोंसा हाउस को पराजित कर जीत दर्ज की। गर्ल्स वॉलीबॉल में गांधी हाउस ने बेहतरीन तालमेल के साथ टेरेसा हाउस को हराकर ट्रॉफी नाम की। गर्ल्स खो-खो में जेवियर हाउस की लड़कियों ने तेजी और रणनीति से गांधी हाउस को मात दी। बॉयज फुटबॉल में अल्फोंसा हाउस की टीम ने टेरेसा हाउस को शिकस्त देते हुए शानदार जीत हासिल की। आयोजन की प्रस्तुति प्रकाश यादव ने किया। जबकि व्यवस्थाएं सुजीत ज...