बागपत, जुलाई 21 -- लोयन गांव में विकास कार्यों में अनियमितता के आरोपों की जांच अब टीएसी यानि टेक्नीकल एडवाइजरी कमेटी करेगी। मंडलीय टीएसी (ग्राम्य विकास) के प्राविधिक परीक्षक ने बड़ौत बीडीओ से लोयन गांव से संबंधित पत्रावली व अन्य संबंधिंत दस्तावेज तलब किए हैं। क्योंकि उनके बिना जांच नहीं हो सकेगी। हिदायत दी है कि जल्द से जल्द दस्तावेज उपलब्ध कराए जाएं। लोयन निवासी नरेंद्र कुमार व रूकेश की ओर से गांव के विकास कार्यों में अनियमितता का आरोप लगाया था। आरोप लगाया था कि ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से विकास कार्यों में अनियमितता बरती जा रही है। उनके आरोपों पर अपर आयुक्त मेरठ ने जांच टीएसी से कराने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद संयुक्त विकास आयुक्त मेरठ की ओर से इसकी जांच से संबंधित प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मंडलीय टीएसी (ग्राम्य विकास) के प्र...