सहारनपुर, नवम्बर 10 -- गंगोह। श्रीमद् भागवत कथा में कथाव्यास ने भक्ति को जीवन का आधार बताते हुए कहा कि मानव को भक्तिभाव से आत्मा के परमात्मा से मिलन का प्रयास करना चाहिए। होली चौंक पर चल रही श्रीमद् भागवत कथा में आचार्य सुभाष बहुगुणा ने कहा कि भजन व भक्ति ही मानव जीवन का आधार है। यह मानव जीवन प्रभु के सिमरन के लिए ही मिला है । लेकिन लोभ और मोह के वशीभूत होकर हम जीवन-मरण के चक्र में फंस कर दुखों को प्राप्त करते हें। कहा किभगवान की भक्ति से ही मनुष्य जन्म मरण के झंझट से मुक्त हो सकता है। उन्होने परिक्षित और कलयुग के आरंभ होने की कथा के दौरान गाये भजनों पर श्रोता झूम उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...