आरा, जून 20 -- पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के परमानंद नगर में चल रहे चातुर्मास व्रत स्थल पर श्री लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी जी महाराज ने शुक्रवार को श्रद्धालुओं को बताया कि लोभ और लाभ से साधारण मानव की बात छोड़ दी जाये, तो संत और महात्मा भी वंचित नहीं हैं। उन्होंने कहा कि संत और महात्मा को भी मोक्ष की प्राप्ति चाहिए। यह भी एक प्रकार का लोभ और लाभ का ही अंश है। साधारण मानव जीवन में एक व्यक्ति को हर क्षण लाभ और लोभ की इच्छा रहती है लेकिन लाभ और लोभ के लिये खुद के विवेक का उपयोग करना चाहिए। स्वामी जी ने कहा कि कथा का महत्व हर जीवन में काफी है। कथा एक ऐसा माध्यम है जिससे समाज के हर प्राणी के मन मस्तिष्क की शुद्धि होती है। कथा से कर्म का सुधार होता है और कर्म में सुधार से मस्तिष्क को राहत मिलती है। अपराधी बार - बार एक ही गलती करता है। इसलिए...