वाराणसी, दिसम्बर 10 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में बुधवार को साइबर जागरुकता कार्यशाला हुई। शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े डीजीपी राजीव कृष्णा ने किया। कहा कि पैसे के लोभ, निजी जानकारियों को लेकर लापरवाही, सोशल मीडिया एवं गेमिंग ऐप की लत की वजह से लोग साइबर जालसाजों के चंगुल में फंसते हैं। डिजिटल अरेस्ट जैसे मामले आए दिन सामने आ रहे हैं। डीजीपी ने कहाकि, साइबर अपराधी लोगों को फंसाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाते हैं। कभी अधिक रिटर्न का लालच देकर, व्यक्तिगत जानकारी, ओटीपी आदि लेकर ब्लैकमेल और साइबर अरेस्ट कर, ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया की लत का फायदा उठाकर लोगों को शिकार बनाते हैं। कहा कि सोशल मीडिया की लत मानसिक स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन एवं सामजिक व्यवहार प्रभावित करते हैं। बच्चों एवं युवाओं को...