बलिया, फरवरी 19 -- बलिया। शहर के सिटी अस्पताल के सर्जन डॉ. एके गुप्ता ने अपने सर्जिकल टीम के सहयोग से सोमवार को नौ वर्षीय बालक की लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन कर पत्थरी निकालने में सफलता पायी है। डॉ. गुप्ता ने बताया कि अल्ट्रासांड के बाद बच्चे के पित्त की थैली में पत्थरी की पुष्टि हुई थी, जिसका सफल ऑपरेशन किया गया। बालक स्वस्थ्य है और उसे कल यानि बुधवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी। उन्होंने लोगों को सुझाव दिया कि पेट की बीमारियों को हल्का में न लें और उसे समय से चेकअप कराकर इलाज कराएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...