सहारनपुर, जुलाई 14 -- बेहट। कोतवाली क्षेत्र के गांव करोंदी निवासी एक महिला ने गांव के ही एक महिला सहित पांच लोगों पर लोन समूह की खुली बैठक में गाली गलौज कर मारपीट कर अर्धनग्न करने का आरोप लगाया। आरोप है कि पुरानी रंजिश में उसके साथ मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली बेहट में दर्ज मुकदमे में गांव करौंदी निवासी महिला ने बताया कि गांव के ही कुछ लोग उससे और उसके पति से रंजिश रखते हैं। 11 जुलाई की दोपहर वह गांव से बाहर जा रही थी। इसी बीच रास्ते में उसे आरोपी मिले और गाली-गलौज कर कहने लगे कि तू लोन समूह से पैसे लेने जा रही हैं। हम तुझे पैसे नहीं लेने देंगे। आरोप है कि जब वह लोन समूह की बैठक में बैठी थी तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इतना ही नहीं आरोपियों ने उसके साथ धक...