मधुबनी, जून 5 -- नरकटियागंज। लोन व गिफ्ट देने के नाम पर सैकड़ो महिलाओं से लाखों की ठगी कर ली गई है।ठगी की शिकार महिलाएं बुधवार की दोपहर थाने पहुँच अपनी आपबीती सुनाते हुए थाने में आवेदन सौपा है। चानकी, बिनवलिया, शेरवा, मलदहिया, अजुआ, सुगौली, गबनाहा, सेमरा, बनवरिया समेत अन्य जगहों की महिलाओं ने बताया कि एक फाइनेन्स संस्था के कर्मी क्रमश: आर्यन राज, सत्यम कुमार समेत अन्य ने गांव गांव घूमकर 50 हजार रुपए लोन दिलाने का झांसा दिया था। साथ ही कहा था कि गिफ्ट भी दिए जाएंगे।इसमें मकान मालिक प्रकाश नगर निवासी प्रिंस कुमार ने भी लोन मिल जाने का भरोसा दिया था।मंगलवार को लोन व गिफ्ट देने का समय था।जब वे कम्पनी के ऑफिस पहुँची तो आफिस बंद था और सभी कर्मी गायब थे।बुधवार को जब वे दोबारा आफिस पहुँची तब मकान मालिक ने कंपनी भाग जाने की जानकारी दी। कहा कि उनके ...