लखीमपुरखीरी, नवम्बर 21 -- आशीर्वाद ब्रांच में लोन विवाद को लेकर एक युवक को बुलाकर मारपीट किए जाने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम ओलारपुर निवासी रामसेवक पुत्र रामकुमार निवासी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने दो साल के अवधि के लिए आशीर्वाद कंपनी से लोन लिया था। कंपनी द्वारा दिए गए लोन की दो किस्तों की अवधि लगभग तीन वर्ष पूर्व ही समाप्त हो चुकी थी और शेष भुगतान वह पहले ही जमा कर चुका था, इसके बावजूद कंपनी स्टाफ लगातार अतिरिक्त भुगतान को लेकर दबाव डाल रहा था। इसके बाद कम्पनी से फोन व कर्मचारी आ रहे थे। लोन मामले को लेकर जानकारी लेने 14 नवंबर को ब्रांच कार्यालय पहुंचा था। पीड़ित का आरोप है कि ब्रांच में मौजू...