गाज़ियाबाद, मई 29 -- ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में 19 मई को एक महिला के खाते में एक मोबाइल ऐप के माध्यम से बिना अनुमति के 3120 रुपये लोन के नाम पर भेज दिए गए। इसके बाद ऐप से जुड़े व्यक्ति ने लोन वसूली के नाम पर महिला से 5200 रुपये की मांग शुरू कर दी। रुपये न देने पर आरोपी ने महिला की अश्लील तस्वीरें बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने थाना इंदिरापुरम में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, कुछ दिन पहले महिला ने एक मोबाइल ऐप पर लोन से संबंधित जानकारी ली थी, लेकिन उन्होंने किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन नहीं किया था। इसके बावजूद 19 मई को तीन अलग-अलग खातों से उनके बैंक खाते में कुल 3120 रुपये भेज दिए गए। जब उन्होंने यह राशि वापस करने का प्रयास किया, तो ऐप में ऐसा को...