बागपत, फरवरी 11 -- जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग से लोन लेने वाले आठ लोग ऐसे है, जो वर्षों से या तो गायब चले आ रहे है या फिर उनका इंतकाल हो चुका है। अब 21 साल बादल लोन की वसूली के लिए विभाग बकाएदारों के घर पहुंच रहे हैं, तो अधिकतर बकाएदारों के यहां लोन लेने वालों का इंतकाल होने का जवाब ही मिल रहा है। विभाग का इन बकाएदारों पर करीब नौ लाख रुपया बकाया है। अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए स्वत: रोजगार हेतु टर्म लोन योजना के तहत 15 हजार से एक लाख रुपये तक का ऋण वितरित किया गया था। यह योजना 1996 से लेकर 2004 के बीच योजना संचालित हुई। योजना के तहत बागपत जनपद में सैकड़ों लाभार्थियों को एक 30 लाख से अधिक का लोन वितरित किया गया। वर्ष 2004 के बाद योजना बंद हो गई। अधिकतर लोगों ने लोन चुकता कर दिया, लेकिन आठ लोग ऐसे रह गए, जिन्होंने ल...